मिरर मीडिया : धनबाद जिले के टुंडी स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में नववर्ष के साथ स्वर्गीय भरत सिंह की पुण्यतिथि भी मनाईं गई। इस बाबत धनबाद के सम्राट होटल के अमित कुमार सिंह एवं ललिता सिंह एवं सहयोग फाउंडेशन की अध्यक्ष नीतु तिवारी ने वृद्धों के साथ नववर्ष मनाया। इस दौरान वृद्धों के साथ सभी ने समय बिताते हुए उन्हें भोजन कराया।[su_image_carousel source=”media: 53909,53910,53911,53912″ limit=”26″ crop=”none”]
वही आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी ने कहा की झारखंड के इस पहले वृद्धा आश्रम के सहयोग के लिए समाज के संपन्न लोग आगे आएं ताकि यहां रहने वाले वृद्धों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दी जा सके। उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में वृद्धों के लिए सबसे बड़ी समस्या है की बच्चे अपने अभिभावकों का त्याग कर रहे है। ऐसे में यह संस्था एक उम्मीद की किरण है। लेकिन इसे भी सुचारू ढंग से संचालन करने के लिए सहयोग की जरूरत है। धनबाद सहित पूरे झारखंड के लोगों से मेरी अपील है की इस संस्था को अपना सहयोग प्रदान करें ताकि यहां हर सुविधाएं दी जा सके।
रविवार को आयुष, पूजा, अंजली, रिंकू सिंह, मीनाक्षी, शोभा देवी, समाजसेवी सह लालमणि वृद्ध आश्रम के सक्रिय सदस्य कुमार मधुरेंद्र सिंह, ओंकार मिश्रा, केयर टेकर सुबल सिंह, शांति एवं सुरेन्द्र साव सहित अन्य ने आश्रम के वृद्धों को नववर्ष की बधाई दी।