सर्व धर्म सामूहिक विवाह एवं आशाएं महिला समिति द्वारा मंगलवार को धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 40 यूनिट ब्लड संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है संग्रह किए गए 40 यूनिट ब्लड को सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल में दिया जाएगा जहां यह ब्लड जरूरतमंदों को दी जाएगी।
धनबाद जिला डेकोरेटर के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि उनके द्वारा विगत 10 वर्षों से सर्वधर्म सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है और इस वर्ष भी सामूहिक विवाह का कार्यक्रम का आयोजन धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में किया जा रहा है और उससे पूर्व यहां रक्त शिविर का आयोजन किया गया है जिसका नेतृत्व आशाएं महिला ग्रुप के द्वारा किया जा रहा है।
17 जनवरी को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में 101 जोड़ों का विवाह किया जाएगा जिसमें सर्वधर्म सामूहिक विवाह एवं आशाएं महिला के सदस्यों के द्वारा शादी के सभी रस्मों को पूरा किया जाएगा।