पदभार संभालने के बाद धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दन पुरी तरह से एक्शन मोड में है और जिले में बेहतर विधी व्यवस्था बनाए रखने और अवैध धंधे के खिलाफ़ चुन – चुन कर कार्रवाई करने को लेकर लगातार निर्देश दे रहें हैं
इसी क्रम एसएसपी एचपी जनार्दन ने मंगलवार को अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक की जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण, सभी उपाधीक्षक सहित थाना प्रभारी और ओपी के प्रभारी शामिल हुए. करीब 2 घंटो तक चली समीक्षा में लंबित मामले, संगठित अपराध,सीपी केस सहित अन्य मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई और कई बिंदुओं पर गंभीरता से कार्य करने हेतु सभी थाना और ओपी प्रभारी सहित वरिय पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया जिसमें
सभी लंबित सिपि केश पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ करने, लंबित JOFS मामलों की समीक्षा कर 15 दिनों के अंदर निष्पादन करने,आर्म्स एक्ट के अभियुक्तों को अभिलंब गिरफ्तार कर जेल भेजने, लंबित यू डी कांड की समीक्षा कर अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.
वहीं आगामी लोकसभा चुनाव और राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान असमाजिक तत्वों के विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए साथ ही विभिन्न थाना में लंबित 297 पॉकेट डिस्पोजल कांड का एक सप्ताह के अंदर निष्पादित कर न्यायालय में अंतिम प्रतिवेदन समर्पित करने के निर्देश दिए.
इस दौरान शहरी क्षेत्र में पिंक पेट्रोल गश्ती कराने हेतु थाना प्रभारी और महिला थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया साथ ही शहरी क्षेत्र में लगभग 30 स्कूटी से महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा लगातार गश्ती कराने के निर्देश दिए गए अवैध कारोबार पर रोक को लेकर जीटी रोड में स्थापित सभी थाना और ओपी प्रभारी को भी निर्देश दिए गए.
बढ़ते अपराध पर नियंत्रण करने को लेकर जिले मे एंटी क्राइम चेकिंग का कड़ाई से अनुपालन के निर्देश दिए गए साथ ही सभी थाना और ओपी में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक थाना में बैठकर कांड दैनिकी लिखने एवं लंबित मामलों के निष्पादन हेतु निर्देश दिए गए वही अगर किसी थाना या ओपी क्षेत्र में अगर घटना घटती होती है तो संबंधित थाना और ओपी प्रभारी को 24 घंटे के अंदर घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का भौतिक सत्यापन करना होगा
वही कतरास थाना क्षेत्र में 8 घंटे के अंदर चोरी के कांड का उद्भेदन मामले में थाना प्रभारी को पुरस्कृत किया गया साथ ही धनबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित घटना में धनबाद प्रभारी के पहुंचने से पहले सराय ढेला थाना प्रभारी का घटना स्थल पर पहुंचने के लिए भी पुरस्कृत किया गया.
मालूम हो कि धनबाद के नए एसएसपी जिले की विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर अपना मंशा बता चुके है।कोयला तस्करों पर कार्रवाई के साथ अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले कई पुलिस कर्मियों और दो थानेदार पर कार्रवाई कर अपना इरादा बता चुके है कि उन्हें आम जनता की सुरक्षा में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं..धनबाद की जनता कुछ इसी तरह की सख़्त पुलिसिंग की इंतेजार में थी ,जहां सिर्फ हेलमेट की चेकिंग भर में ना उलझे बल्कि अपराधियों और असामाजिक तत्वों में पुलिस का खौफ पैदा हो..वैसे भी पुलिस का इकबाल ही आम आदमी को सुरक्षा का विश्वास दिलाता है..मतलब साफ़ है कि यदि इन निर्देशों शत प्रतिशत पालन हो जाएं तो पुलिस पर भरोसा कायम होना लाज़िमी है।