धनबाद: बुधवार की सुबह, धनबाद के कोयला कारोबारियों के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी की है। इस छापेमारी में कोयला और होटल कारोबार से जुड़े अनिल गोयल, दीपक पोद्दार, सुरेश अग्रवाल, नितिन अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं|
दीपक पोद्दार के जोड़ाफाटक स्थित आवास और कार्यालय, बरवाअड्डा के वेडलॉक होटल एंड रिसोर्ट में विभाग की
जांच जारी है। इसके अलावा, कोयला कारोबारी अनिल गोयल के तोपचांची और निरसा के हार्ड कोक भट्ठा में भी छापामारी चल रही है।
जोड़ाफाटक में दीपक पोद्दार समेत अन्य जगहों पर टीम दो-दो वाहन से पहुंची थी, जो बिहार नंबर के इंनोवा वाहनों से आई थी।
आयकर विभाग धनबाद के इन्वेस्टिगेशन विंग की छापामारी चल रही है, और धनबाद में 15 स्थानों पर एक साथ छापामारी हो रही है। इसमें सभी कोयला व्यवसायों को शामिल किया गया है।
जानकारी के अनुसार लेनदेन से संबंधित बहुत सारे कागजात नहीं है करोड़ों रुपये के काले धन की हेराफेरी मे जांच की जा रही हैl
इस कार्रवाई की अगुवाई में इन्वेस्टिगेशन विंग के डिप्टी डायरेक्टर प्रदीप डुंगडुंग कर रहे हैं।