जमशेदपुर। अपने निजी कार्यक्रम के लिए जमशेदपुर आए बिहार सरकार भाजपा के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री आलोक रंजन झा का रघुवर नगर में पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीमान राम बाबु तिवारी के आवास पर सैल्यूट तिरंगा के झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रविशंकर तिवारी ने उन्हें श्रीमद्भागवत गीता भेट कर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही संगठन के विषयों पर भी उनसे बातें हुईं। उन्होंने संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यो को सराहा करते के साथ ही बिहार के कार्यक्रम में शामिल होने की बातें कही। साथ ही मंत्री ने श्रीराम बाबु तिवारी और बस्तीवासीयो की तारीफ की। कार्यक्रम में आशीष तिवारी, दीपक झा, मिट्ठू चौधरी, संस्था कि ओर से अभिषेक गौतम, मिक्की सोनकर, प्रवीण प्रसाद, सरस्वती साहू, खुशबु कुमारी आदि शामिल हुई।
।