धनबाद के कोयला कारोबारीयों के यहां आयकर विभाग की चल रही रेड शनिवार को चौथे दिन समाप्त हो गई इस दौरान करीब साढ़े 4 करोड़ नगद एवं करोड़ों के जेवरात की बरामदगी हुई है. वही कोयले में हुई हेरा फेरी एवं टैक्स की चोरी का आकलन किया जा रहा है
कोल कारोबारी अनिल गोयल व दीपक पोद्दार एंड ग्रुप ने कोयले में जमकर काली कमाई का निवेश किया है। आयकर विभाग के पदाधिकारियों की मानें तो कोयले से करोड़ों रुपये का खेल हुआ है। दोनों कारोबारियों के कोक प्लांट से लगभग 600 करोड़ रुपये के कोयले का ओवरस्टॉक मिला है।
आयकर टीम को14 बैंक लॉकर मिले हैं। फिलहाल इसे सील कर दिया गया है वहीँ तीन किलो से अधिक सोना भी मिला है। शनिवार को नकद राशि में वृद्धि नहीं हुई लेकिन 18 कोक प्लांट में काफी मात्रा में कोयले का ओवरस्टाक मिला है।
ईसीएल, बीसीसीएल एवं सीएमपीडीआइ के प्रतिनिधियों ने कोयला का आकलन किया है, सूत्रों के अनुसार 600 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के कोयले का ओवरस्टाक है। जो दस्तावेजों से मैच नहीं कर रहा है। कच्चे कोयले की खरीद-बिक्री में भी अंतर है।
जांच में यह बात भी सामने आयी है कि स्टाक और दर्ज एंट्री में बड़े स्तर पर गड़बड़ी मिली है। कहीं-कहीं तो ओवरस्टाक मिला है, जबकि एंट्री कम कोयला दिखा कर करोड़ों रुपये टैक्स चोरी की गई है। हालाँकि कितने टैक्स की चोरी की गई है, यह जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा।