देश: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अयोध्या दुल्हन की तरह सज चुकी है। सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। देशभर के लाखों राम भक्त अपने आराध्य का दर्शन करने अयोध्या पहुंच चुके हैं। इस भव्य कार्य्रकम में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत देशभर की कई नामचीन हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है।
सोमवार को होने वाले भव्य कार्यक्रम में राजनेता से लेकर कलाकार सहित कई हस्तियां शामिल हो रहे है।इस पल का सभी सनातनियों के साथ-साथ पूरे देश को अरसों से इंतजार था। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में अब प्रभु विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देने वाले हैं।
वहीं,अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर दुनियाभर में भी जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में प्रसिद्ध एफिल टावर पर राम भक्तों ने जय श्री राम का जयकार लगाया।
साथ ही भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश की जनता को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इस शुभ अवसर पर भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह दुनिया भर के भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। मैं अयोध्या में राम मंदिर के जल्द दर्शन के लिए उत्सुक हूं, यकीनन वह मेरे पास मौजूद इस मॉडल से भी अधिक भव्य और सुंदर होगा।