झारखण्ड : सीएम हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को हुई पूछताछ के दौरान सीआरपीएफ के जवानों के सीएम आवास के पास पहुंच जाने के मुद्दे पर चल रही तनातनी के बीच ईडी ने सीएम को दोबारा पूछताछ के लिए समन भेज दिया है।
बता दें कि ईडी ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए 27 से 31 जनवरी के बीच समय देने को कहा है। इस अवधि में कौन सी तारीख को सीएम पूछताछ के लिए उपलब्ध होंगे और उनसे कहां पूछताछ करनी है, यह भी बताने को कहा गया है।
वहीं, ईडी ने पत्र में पूछा है कि क्या वह पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय आएंगे या फिर मुख्यमंत्री आवास में ही उनसे ईडी के अधिकारी पूछताछ करने जाएं, यह बताएं।
मालूम हो कि रांची जमीन घोटाला से जुड़े कुछ बिंदुओं पर पूछताछ के लिए ईडी के अधिकारियों ने 20 जनवरी को ही सीएम से उनके आवास में सात घंटे तक पूछताछ की थी। इस मामले में पूर्व के आठ समन के बाद मुख्यमंत्री ने पूछताछ के लिए स्वीकृति दी थी। ईडी ने उसी समय सीएम को बता दिया था कि पूछताछ अभी पूरी नहीं हो सकी है। इसलिए इस मामले में एक बार और पूछताछ अनिवार्य है।