धनबाद: जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह एवं वरीय पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) राजेश कुमार के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह 2024 के अवसर पर हीरापुर स्थित रुक्मणि कृष्ण बाल विहार स्कूल में छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।उन्हें हेलमेट, सीट बेल्ट के महत्व के बारे में समझाया गया। साथ ही ग्रुप बनाकर सड़क पर नहीं चलने, यातायात नियमो का पालन करने, किसी भी सड़क दुर्घटना होने पर तुरंत मदद करने के लिए 108 पर कॉल कर जानकारी देने को कहा गया। वहीं छात्रों एवं शिक्षको को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम के तहत प्रधानाचार्य नीलम प्रभा सिन्हा, हरिद्वार प्रसाद व अन्य लोग उपस्थित रहे।