झारखण्ड: जमीन घोटाला मामले में ईडी के कार्रवाई के बीच सीएम हेमंत सोरेन मंगलवार को अचानक दिल्ली से रांची पहुंच चुके हैं। वहीं सीएम के लौटते ही झारखण्ड में सियासी हलचल तेज हो गई है।
इसी बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बापू वाटिका पहुंचे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित की। साथ में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी तथा कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहें।
वहीं मीडिया से बात करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे बापू महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि है और आज के दिन पूरा सत्ता पक्ष यहां पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहा है। हमें गर्व है कि ऐसे लोग हमारे बीच में जन्मे और हमें मार्गदर्शन दिया। जिनके कदमों पर हम ही नहीं, देश-दुनिया सभी बापू के आचार-विचार का अनुसरण करती है।
हम सब निश्चित रूप से इसके लिए संकल्पित हैं कि महात्मा गांधी के विचार दबे नहीं और जिस तरीके से आजादी से लेकर आज तक उनके विचारों को याद किया जाता है। हम सब मिलकर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हैं।
बैठक के बाद कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि यह सरकार चल रही है और आगे भी चलती रहेगी। जनता ने इसे पांच वर्ष के लिए चुना है। भाजपा इस सरकार को डिस्टर्ब करने की लगातार प्रयास कर रही है। हम उसके साजिश को नाकाम करेंगे।
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हेमंत सरकार को अपदस्थ नहीं किया जा सकता है। हमलोग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ खड़े हैं। यह सरकार चलती रहेगी।
बता दें कि स्थिति को देखते हुए रांची में सीएम आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है। झारखंड का प्रशासनिक महकमा अलर्ट मोड में है।इधर , रांची एसएसपी ने सभी थानेदारों को तलब किया है।