झारखण्ड: जमीन घोटाले मामले बुधवार को ईडी की टीम द्वारा हेमंत सोरेन से लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं , पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी से पहले प्रदेश की जनता को संदेश दिया। उन्होंने इस दौरान भाजपा सरकार पर आदिवासियों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया।
सोरेन ने कहा कि संभवत कि ईडी मुझे आज गिरफ्तार करेगी। लेकिन मुझे चिंता नहीं है क्योंकि मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं। संघर्ष हमारे खून में है। हम संघर्ष करेंगे और जीतेंगे।उन्होंने मुझे उन मामलों में गिरफ्तार करने का फैसला किया,जिनका मुझसे कोई संबंध नहीं है।
हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि अभी तक उनके पास कोई सबूत नहीं मिला है। उन्होंने मेरे दिल्ली आवास पर छापेमारी कर मेरी छवि खराब करने की भी कोशिश की। गरीबों,आदिवासियों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ अब हमें नई लड़ाई लड़नी होगी। दलित और निर्दोष की आवाज बुलंद करनी होगी।