झारखण्ड: पीएमएलए कोर्ट में पेशी के दौरान ईडी को झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रिमांड नहीं मिली ।जिसके बाद 2 घंटे कोर्ट में चली सुनवाई के बाद हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेजा गया है।
स्थिति को देखते हुए जेल परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है झारखंड का प्रशासनिक महकमा अलर्ट मोड में है।वहीं पूरे शहर में जवानों की तैनाती की गई है। मामले में शुक्रवार को एक बार फिर से सुनवाई होगी।
बता दें की पेशी के दौरान ईडी ने कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड मांगी थी। इससे पूर्व गिरफ्तारी के खिलाफ सोरेन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर सुनवाई नहीं हो सकी।वहीं सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर कल सुनवाई हो सकती है।
इधर ,विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल से तीन बजे का समय मांगा था लेकिन उन्होंने पांच विधायकों के साथ शाम 5:30 बजे का समय मिला है।