धनबाद: जिले के सबसे बड़े अस्पताल एसएनएमएमसीएच में लगाए गए मेडिकल गैस पाइपलाइन के कुछ भाग को दिनदहाड़े चोरों ने काटकर अपने साथ ले उड़े।
यह गैस पाइप लाइन पुराने इमरजेंसी वार्ड के दूसरे आपरेशन थिएटर से चोरी हुई है। गैस पाइपलाइन तांबा का है। घटना गुरुवार की दोपहर 12 से एक के बीच की बताई जा रही है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब गैस पाइपलाइन चोरी होने के बाद गैस का रिसाव होने लगा। तेज आवाज आने पर आसपास के कर्मचारियों की नजर पड़ी, तो इसे बंद करने के लिए प्रयास करने लगे। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद वाल्व लगाकर गैस पाइपलाइन को बंद किया गया। पाइपलाइन चोरी होने से कई वार्ड में कुछ देर के लिए आक्सीजन की आपूर्ति बाधित हो गई। मामले की सूचना अस्पताल प्रबंधन ने गैस पाइपलाइन लगा रहे पुष्पा इंटरप्राइजेज एजेंसी को दी गई है।
वहीं पुराने इमरजेंसी में चोरी होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न खड़े होने लगे हैं, क्योंकि यहां 24 घंटे होमगार्ड जवान की ड्यूटी रहती है। चोरी के वक्त होमगार्ड जवान की नजर इस पर क्यों नहीं पड़ी, इसकी भी चर्चा है।
साथ ही पूरे इमरजेंसी परिसर में जगह- जगह सीसीटीवी कैमरा लगे हैं। देर शाम तक अस्पताल के डाक्टर और कर्मचारी सीसीटीवी कैमरा खंगालने में जुटे थे। संदिग्ध की पहचान की जा रही थी। चर्चा है कि चोरी करने वाला अस्पताल का ही कोई कर्मी हो सकता है।
कुछ माह पहले ही पुरानी इमरजेंसी से मरीजों को कैथ लैब (नए इमरजेंसी) में शिफ्ट किया गया था। इधर, मेडिकल कालेज के प्राचार्य सह प्रभारी अधीक्षक डा. ज्योति रंजन ने कहा कि मामला गंभीर है, इसकी जांच की जाएगी।
बता दें कि एसएनएमएमसीएच में लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल गैस पाइप लाइन लगाया जा रहा है। यह काम वर्ष 2020 से पुष्पा इंटरप्राइजेज एजेंसी कर रही है। डेढ़ वर्ष में काम पूरा करने की समय सीमा निर्धारित की गई थी, लेकिन फड समेत कई कमियों के कारण एजेंसी काम पूरा नहीं कर पाई है। मेडिकल पाइप लाइन को अभी तक एसएनएमएमसीएच प्रबंधन को हैंडओवर नहीं किया गया है।