धनबाद: जेईई मेन के प्रथम सत्र का परिणाम 12 फरवरी को जारी होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परिणाम की संभावित तिथि जारी की है। छात्र जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकेंगे। प्रथम सत्र की परीक्षा पिछले माह 27 जनवरी से एक फरवरी तक आयोजित की गई थी।
मालूम हो कि धनबाद से इस परीक्षा में 1400 छात्र शामिल हुए थे। एनटीए के सिटी कोआर्डिनेटर आशुतोष कुमार ने बताया कि जेईई मेन-2024 के प्रथम सत्र परिणाम 12 फरवरी को संभावित है। दूसरे सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है और दो मार्च तक जारी रहेगी। दूसरे सत्र का परिणाम 25 अप्रैल को जारी होगा। इसके जरिए एनआइटी, ट्रिपल आइटी और अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों (बीई-बीटेक) में प्रवेश लिया जाता है।
वहीं जेईई मेन में सफल होने वाले डेढ़ लाख छात्र एडवांस्ड में शामिल होंगे। एडवांस्ड में सफल छात्र आइआइटी में प्रवेश के योग्य होंगे। दोनों सत्र में बेस्ट स्कोर लाने वाले छात्र जेईई एडवांस्ड की परीक्षा देंगे। एडवांस्ड में सफल अभ्यर्थियों को आइआइटी-आइएसएम धनबाद समेत देश की 23 आइआइटी में प्रवेश मिलेगा। एनटीए ने परिणाम से पूर्व आंसर की भी जारी किया है। हालांकि, इसे लेकर छात्रों के बीच ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।
बता दें कि जेईई मेन का दूसरा सत्र चार अप्रैल से शुरू होगा। इसमें असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में कंप्यूटर आधारित मोड में होगी। सुबह नौ और दोपहर तीन से छह बजे तक पेपर होंगे।