जमशेदपुर : उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला जल व स्वच्छता समिति की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) की समीक्षात्मक बैठक में प्रखण्डवार बीएलएस, एलओबी व एनओएलबी के तहत लम्बित उपयोगिता प्रमाण से संबंधित समीक्षा की गयी। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, ब्लॉक कॉर्डिनेटर व सोशल मोबिलाइजर तथा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को बीएलएस, एलओबी व एनओएलबी के लम्बित उपयोगिता प्रमाण पत्र को 24 अक्टूबर 2020 तक पूरा कराते हुए जमा करने का निर्देश दिया गया। वही वैसे वीडब्ल्यूएससी, वीओ और एसएचजी जिन्होंने शौचालय निर्माण की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नही किया है उनके ऊपर एफआईआर दर्ज करने के लिए सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, कार्यपालक अभियन्ता जमशेदपुर, आदित्यपुर व जिला समन्वयक एसबीएम-जी, डीपीएम जेएसएलपीएस, ब्लॉक कॉर्डिनेटर, सोशल मोबिलाइजर और बीपीएम जेएसएलपीएस उपस्थित थे।
शौचालय निर्माण की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश

Leave a comment