झारखण्ड : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गुरुवार को एक बार फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि ईडी ने जमीन घोटाला मामला में हेमंत सोरेन को रिमांड पर लिया था। 13 दिन की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद कोर्ट ने सोरेन को जेल भेज दिया।
वहीं,13 दिन की रिमांड के बाद हेमंत सोरेन को ईडी ने कोर्ट में पेश किया। यहां से सोरेन को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेजा गया है।
इधर, हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ झामुमो ने आंदोलन करने ऐलान किया है। इस दौरान राजधानी रांची में झामुमो के कार्यकर्ता और समर्थक मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष उपवास करेंगे।
बता दें कि यह कार्यक्रम प्रतिदिन अलग-अलग जिलों में चलेगा। धूमकुड़िया में हेमंत सोरेन के समर्थन में प्रार्थना सभा का आयोजन भी होगा। इसी के साथ गुरुवार को लगभग पूरा का पूरा रांची शहर ‘झारखंड झूकेगा नहीं’ के पोस्टरों से पट गया है।
इसके अलावा झामुमो न्याय यात्रा भी रांची से शुरू करेगा। 20 फरवरी तक हर जिले में न्याय यात्रा होगी, जो पंचायतों तक जाएगी। झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा ने षड्यंत्र रच कर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया। इसी के तहत हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी कराई गई।