मिरर मीडिया, धनबाद: मंदार हिल स्टेशन पर दुमका पटना एक्सप्रेस के ठहराव को मंजूरी, ओबरा डैम स्टेशन पर रुकेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस, यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी सं. 13333/13334 दुमका-पटना-दुमका एक्सप्रेस का मालदा मंडल के मंदार हिल स्टेशन पर तथा गाड़ी सं. 15073/15074 सिंगरौली-टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस का धनबाद मंडल का ओबरा डैम स्टेशन पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है ।
मालदा मंडल के मंदार हिल स्टेशन पर दिनांक 14.02.2024 से गाड़ी सं. 13333 दुमका-पटना एक्सप्रेस 15.14/15.16 बजे तथा गाड़ी सं. 13334 पटना-दुमका एक्सप्रेस 12.22/11.24 बजे रूकते हुए आगे प्रस्थान कर रही है।
इसी तरह धनबाद मंडल के ओबरा डैम स्टेशन पर दिनांक 17.02.2024 से गाड़ी सं. 15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का 17.30/17.32 बजे तथा दिनांक 20.02.2024 से गाड़ी सं. 15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस का 06.16/06.18 बजे ठहराव प्रदान किया गया है।