देश: दो दिनों से चल रहे कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने को लेकर अटकलों पर सोमवार को विराम लग गया। कमलनाथ ने खुद और बेटे नकुलनाथ के भाजपा में जाने से इनकार कर दिया। कुछ ही देर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।
मालूम हो कि कमलनाथ के विश्वासपात्र सज्जन सिंह वर्मा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता के भाजपा में जाने पर विचार करने की खबरों को सोमवार को खारिज कर दिया। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसपर कोई प्रश्न नहीं उठता।
वर्मा ने कहा कि कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ दोनों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में नहीं जा रहे हैं और उन्होंने कहा कि नकुलनाथ अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे।
बता दें कि नाथ से उनके आवास पर मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, वर्मा ने कहा कि उनकी कांग्रेस के दिग्गज नेता के साथ विस्तृत चर्चा हुई, जिन्होंने उन्हें बताया कि वह राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही भोपाल में एक बैठक करेंगे।