मिरर मीडिया : ड्रग्स केस में गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। वह इस समय मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं। वहीं शुक्रवार को कोर्ट ने आर्यन की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। जिसके बाद आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में याचिका दायर की है। जिस पर अब बुधवार को सुनवाई होगी।
बता दें कि आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज करते हुए जज ने कहा था कि ये याचिका हमारे सामने योग्य नहीं है इसलिए मैं इसे खारिज करता हूं। जमानत का सही तरीका स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट है।इस कोर्ट में जमानत उचित नहीं है। लिहाज़ा आर्यन खान की जमानत याचिका पर स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगी। उसके बाद ही फैसला होगा कि आर्यन को जमानत मिलती है या उन्हें कुछ और समय जेल में रहना होगा।