मिरर मीडिया : आज अमिताभ बच्चन अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस मौके पर उन्होंनें अपने फैंस को एक खुशखबरी दी है। जी हां आपको बता दें कि, उन्होंने फैसला लिया है कि, वो अब पान मसाला कंपनी ‘कमला पसंद’ से अपनी डील तोड़ रहे हैं। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए बताया कि वह पान मसाला कंपनी कमला पसंद से अपनी डील तोड़ रहे हैंl हाल में अमिताभ बच्चन को पान मसाला के विज्ञापन करने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा थाl
बता दें कि, अमिताभ को एक राष्ट्रीय तंबाकू विरोधी संगठन द्वारा विज्ञापन अभियान से खुद को वापस लेने का अनुरोध किया गया था। अनुरोध में कहा गया कि यह युवाओं को तंबाकू का आदी बनने से रोकेगा। फैंस भी इसकी आलोचना कर रहे थे। अब अमिताभ बच्चन की तरफ से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि, अमिताभ ने इस ब्रैंड से खुद को अलग कर लिया है।
इससे पहले, अमिताभ बच्चन और राष्ट्रीय तंबाकू उन्मूलन संगठन के अध्यक्ष शेखर साल्कर को एक पत्र लिखा गया था, जिसमें कहा गया था कि पान मसाला नागरिकों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। इसमें यह भी कहा गया है कि चूंकि बिग बी पल्स पोलियो अभियान के लिए सरकारी ब्रांड एंबेसडर हैं, इसलिए उन्हें पान मसाला विज्ञापनों को तुरंत छोड़ देना चाहिए। बता दें कि, हर बार कि तरह इस बार भी उनके फैंस उनके बंगले के बाहर बधाई देने पहुंचे।