डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया। धनबाद: रेलवे के वरीय प्रमंडल परिचालन प्रबंधक अंजय तिवारी के आवास पर ड्यूटी में तैनात गार्ड पवन कुमार ने खुदकुशी कर ली। काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने उसके शव को आवास के गैराज से बरामद किया। जहां पर रस्सी के सहारे उसने फांसी लगा ली थी ।
पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया ।हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। लेकिन बिसरा को सुरक्षित रख लिया गया है।
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजन ने बताया कि सीनियर डीओएम के यहां गार्ड में तैनाती थी। वहां शिफ्ट के अनुसार ड्यूटी लगती है । शिफ्ट खत्म होने के बाद जब घर नहीं पहुंचा तो पत्नी ने फोन किया। फोन नहीं उठाने पर लगातार फोन किया गया। बावजूद नहीं उठाया जिससे पत्नी को शक हुआ और खोजबीन करने लगी । इस संबंध में बैंक मोड़ थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद धनबाद थाने की पुलिस ने मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया जो की वरीय डी ओ एम का आवास दिख रहा था। खोजबीन करने के बाद गैराज में मृतक का शव फंदे से लटका पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कर्ज के बोझ से दबा हुआ था और शुद्खोरों से परेशान था,घटना के वक्त आवास में अधिकारी मौजूद नहीं थे। वहीं मृतक ने फांसी क्यों लगाई आवास में और भी गॉर्ड ड्यूटी में तैनात थे उनको इसकी जानकारी क्यों नहीं लगी,अधिकारी को भी इस संबंध में जानकारी है या नहीं है यह सवाल अभी अनसुलझे है।