मैथन की युवती ने पशु चिकित्सा पदाधिकारी पर एंटी रेबीज की जगह गलत वैक्सीन देने का लगाया आरोप, जांच कमिटी का हुआ गठन

0
193

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: धनबाद के मैथन से एक बहुत ही चौकादेने वाला मामला सामने आया है। मैथन की ईएसआई कॉलोनी की रहने वाली अंकिता कुमारी ने चिरकुंडा पशु अस्पताल के पशुचिकित्सा पदाधिकारी रवि ज्ञान सुमन पर एक्सपायरी एंटी रेबीज का टीका देने का आरोप लगाया है और ईमेल के माध्यम से उपायुक्त धनबाद, जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं पीपल फॉर एनिमल्स की अध्यक्ष मेनका गांधी को इसकी शिकायत करते हुए जांच की मांग की है।

अंकिता ने अपने पत्र में कहा कि मैं भूखे एवं घायल बेजुबान पशुओं की सेवा करती हूं और मोहल्ले के आसपास रहने वाले आवारा कुत्तों को एंटी रेबीज वैक्सीनेशन दिलाने का काम करती हूं।इसी के संबध में जब मैंने पशु डॉक्टर से एंटी रेबीज वैक्सीनेशन मांगी तो उन्होंने मुझे कुछ वैक्सीन की शीशी दी जिसे घर आने के बाद ध्यान से देखा तो एक शीशी में पानी जैसा कुछ तरल था जबकि दूसरी शीशी में पीला रंग का कोई दवाई था, जिसपर कोई नाम भी नहीं लिखा हुआ था। अतः इसकी जांच होनी चाहिए।

वहीं इस आरोप पर संज्ञान लेते हुए जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार सिन्हा ने तीन सदस्यीय कमिटी गठित कर मामले पर जांच के आदेश दिए है और विभाग को रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

मामला संज्ञान में आते ही पशु चिकित्सीय व्यवस्था पर अब कई सवाल खड़े होने लगे हैं। आखिरकार एंटी रेबीज की जगह दूसरी दवा क्यों दी गई। अब तक कितने पशुओं को गलत दवा दी जा चुकी है।साथ ही अन्य पशु अस्पतालों की क्या स्थिति है| बहरहाल अब जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here