
डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: यूपी में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में बुधवार को एसटीएफ को बड़ी सफलता हासिल की है। एसटीएफ की टीम ने पेपर लीक करने वाले गिरोह के सरगना समेत 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।सभी से पूछताछ की जा रही है।
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में पेपर आउट कराने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्यों को एसटीएफ टीम ने मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नागलतासी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल के लिए 18 फरवरी 2024 की दूसरी पाली की उत्तर कुंजी का उपयोग किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों से आठ मोबाइल फोन और एक वैगनार कार को बरामद कर लिया गया है।
बात दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को पद से हटा दिया है। इनकी जगह राजीव कृष्णा को पुलिस भर्ती बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाया गया है।