डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: धनबाद के टाउन हॉल में बुधवार को पोषण पखवाड़ा एवं सार्वजनिक पेंशन योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत 50 से 60 वर्ष के नए लाभुकों को पेंशन की पहली किस्त दी गई। साथी ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी सम्मानित किया गया।
वहीं इस मौके पर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना को हरी झंडी दिखाई एवं पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में उपायुक्त के अलावा टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो , जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनीता कुजूर सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक निजाम अहमद एवं धनबाद अंचल आधिकारी सहित विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में आए लाभुक मौजूद रहें।
मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि पोषण पखवाड़ा और सार्वजनिक पेंशन योजना कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर किया जा रहा है ।इसके तहत सभी कल्याणकारी योजनाओं के स्टाल लगे हुए हैं । वहीं सार्वजनिक पेंशन के नए लाभुकों को पेंशन की पहली किस्त दी गई। साथ ही राष्ट्रीय पारिवारिक योजना के लाभुकों को भी सम्मानित किया गया। उपायुक्त ने कहा कि आज करीब 5000 लाभुकों को सम्मानित किया गया है। मेरी अपील है कि अधिक से अधिक लोग सभी कल्याणकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाएं और योजनाओं का लाभ उठाएं।