डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: रेलवे ने होली से पहले यात्रियों को दिया बड़ा तोहफा: होली के दौरान भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है। हावड़ा और रक्सौल तथा हावड़ा और बनारस के बीच पूर्व रेलवे ने दो होली स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है।
23 मार्च को होगा संचालन
03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल 23 मार्च से शनिवार को रात 23.00 बजे हावड़ा से खुलेगी और दूसरे दिन दोपहर 14:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
वहीं 03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल 24 मार्च को रविवार को शाम 16:55 बजे रक्सौल से खुलेगी और दूसरे दिन दिन सुबह 08:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
साथ ही 02371 हावड़ा-बनारस होली स्पेशल 23 मार्च (शनिवार) को हावड़ा से सुबह 08:15 बजे खुलकर उसी दिन रात 21:45 बजे बनारस पहुंचेगी और 02372 बनारस-हावड़ा होली स्पेशल 23 मार्च (शनिवार) को बनारस से रात 23:05 बजे खुलेगी और दूसरे दिन दोपहर 12:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह स्पेशल ट्रेनें अपनी यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में आसनसोल रेलवे मंडल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। इन ट्रेनों में सामान्य श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच की सुविधा उपलब्ध करायी गई है।
यह भी पढ़े –