मिरर मीडिया : अगले दो सालों तक यानी 2023 तक राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच की कमान संभालेंगे। इसको लेकर राहुल द्रविड़ ने अपनी रजामंदी दे दी है। द्रविड़ को इसके लिए 10 करोड़ रुपये सालाना वेतन मिलेगा। पारस म्हाम्ब्रे को टीम इंडिया का बॉलिंग कोच बनाया गया है। इसके अलावा विक्रम राठौर टीम के बल्लेबाजी कोच बने रहेंगे, जबकि फील्डिंग कोच आर. श्रीधर के रिप्लेसमेंट को लेकर कोई नाम अब तक तय नहीं हुआ है।
वहीं कोच रवि शास्त्री का भी ये आखिरी टूर्नामेंट होगा। इसके बाद टीम इंडिया को एक नया हेड कोच मिलेगा।
दरअसल, आईपीएल 2021 के फाइनल के लिए दुबई पहुंचे बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने द्रविड़ से मुलाकात की थी। दोनों ने द्रविड़ से भारतीय टीम का हेड कोच बनने की गुजारिश की थी और वो इसके लिए तैयार हो गए हैं।
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 कल से यूएई और ओमान में शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टी20 टीम के कप्तानी पद को छोड़ने के साथ कोच रवि शास्त्री भी अपने पद हट जाएंगे। आधिकारिक तौर पर कोच बन जाने के बाद द्रविड़ का पहला मिशन न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज होगा।