डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: लोकसभा चुनाव से पहले TMC नेता महुआ मोइत्रा की बड़ी मुश्किलें, ED ने एक फिर भेजा समन: लोकसभा चुनाव में महज कुछ ही दिनों का समय रह गया है ।वहीं टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन मामले में महुआ मोइत्रा को फिर समन भेजा है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने महुआ को 28 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है।
19 मार्च को भी ईडी द्वारा भेजा गया था समन
दअरसल,इससे पहले भी 19 मार्च को महुआ मोइत्रा को ईडी द्वारा समन भेजा गया था। ईडी के सामने पेश ना होने पर ये समन जारी किया गया था। बता दें कि महुआ ने ईडी को चिट्ठी लिखकर पेशी से मोहलत मांगी थी।
फेमा के प्रावधानों के तहत महुआ का बयान दर्ज करना चाहती है ईडी
ईडी फेमा के प्रावधानों के तहत महुआ का बयान दर्ज करना चाहती है। महुआ के खिलाफ एनआरई खाते से जुड़े लेनदेन की जांच की जा रही है। इसके अलावा विदेश में पैसे भेजने के कुछ अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ पर लगाए कई आरोप
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ पर कई आरोप लगाए थे। निशिकांत ने कहा था कि महुआ ने कारोबारी हीरानंदानी से महंगे गिफ्ट और पैसे लेकर अदाणी समूह और प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछा था।
यह भी पढ़ें –
- Giridih लोकसभा क्षेत्र के विधायक ढुल्लु महतो को मिला Dhanbad लोकसभा क्षेत्र से सांसद का टिकट !
- लोकसभा चुनाव को लेकर नितिन गडकरी ने दाखिल किया नामांकन, नागपुर लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।