मिरर मीडिया : लगातार देश में पेट्रोल डीजल के मूल्य में वृद्धि हो रही है। आलम ये है कि जहाँ पेट्रोल ने शतक पार कर लिया है वहीं डीजल भी शतक के करीब पहुँच चुकी है। आपको बता दें कि घेरलू तेल कंपनियों ने गुरुवार, 21 अक्टूबर के लिए पेट्रोल-डीजल का नया रेट जारी किया है जिसके बाद मुंबई में पेट्रोल के दाम में 33 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और अब यह 112.44 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं, डीजल के दाम में भी 37 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और अब यह 103.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
इससे एक दिन पहले दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 35 पैसे और डीजल के रेट में भी 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। बुधवार को भी दिल्ली समेत देश के सभी राज्यों में ऑटो फ्यूल के रेट में इजाफा हुआ था। लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है।