- नई पीढ़ी विचार प्रतियोगिता -2023 में आईआईटी-आईएसएम धनबाद देशभर में रहा अव्वल
- नई पीढ़ी विचार प्रतियोगिता में देशभर के आईआईटी, एनआईटी, सीएफटीआई और राज्य के विश्वविद्यालयों सहित देशभर से 600 से अधिक विचार किए गए प्रस्तुत
डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया। एचपीसीएल ग्रीन आर एंड डी सेंटर द्वारा आयोजित नई पीढ़ी विचार प्रतियोगिता 2023 में आईआईटी आईएसएम धनबाद के छात्रों ने एक बार संस्थान का मान बढ़ाया है। नई पीढ़ी के विचार प्रतियोगिता 23 में आईआईटी (आईएसएम) धनबाद सर्वश्रेष्ठ संस्थान बनकर उभरा है। देश भर के संस्थानों द्वारा प्रस्तुत 600 से अधिक विचारों में से सबसे अधिक शॉर्टलिस्ट किए गए विचारों के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया। धनबाद स्थित प्रमुख तकनीकी संस्थान, आईआईटी (आईएसएम) के लिए गर्व का क्षण, क्योंकि संस्थान को एचपीसीएल ग्रीन आर एंड डी सेंटर द्वारा आयोजित नई पीढ़ी विचार प्रतियोगिता 23 (एनजीआईसी) में शॉर्टलिस्ट किए गए विचारों की अधिकतम संख्या के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
एमटेक द्वितीय वर्ष के फ्यूल मिनरल्स एंड मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग (एफएमएमई) के प्रज्ज्वल चैधरी ने प्रो. केसवन रवि के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता एनजीआईसी 23 में 10000 रुपए का प्रशस्ति पुरस्कार जीता है. 27 मार्च 2024 को एचपी ग्रीन आर एंड डी सेंटर में यह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में प्रो. आलोक के दास, आईआईई के डीन और प्रो. एजाज अहमद, एफआईसी एसआरआईसी ने संस्थान की ओर से एचपीसीएल के कार्यकारी निदेशक (आर एंड डी) से पुरस्कार प्राप्त किया. पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और नकद पुरस्कार दिया गया है। नई पीढ़ी विचार प्रतियोगिता 2023 के लिए विचारों को प्रस्तुत करने की प्रक्रिया सितंबर 2023 के दौरान शुरू हुई और एचपीसीएल ग्रीन आर एंड डी सेंटर, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बेंगलुरु के एक विशेषज्ञ की बातचीत भी अक्टूबर 2023 में आईआईटी (आईएसएम) में आयोजित की गई थी। नवंबर 2023 तक विचार प्रस्तुत किए गए थे।
बढ़ती ऊर्जा मांग, पर्यावरण प्रदूषण और बढ़ते उपभोक्तावाद जैसी आधुनिक दुनिया की चुनौतियों से निपटने के लिए छात्रों को नए और नवीन विचारों के साथ आने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एचपी ग्रीन आर एंड डी सेंटर ने 2019 में एक नवाचार अभियान शुरू किया और नई पीढ़ी के विचार प्रतियोगिता का आयोजन शुरू किया। नई पीढ़ी विचार प्रतियोगिता 2023 के लिए सर्कुलर इकोनॉमी सहित छह विषयों की श्रेणी में देश भर के शोधकर्ताओं, स्नातकोत्तर विद्वानों और स्नातक विद्वानों से विभिन्न नवीन विचार आमंत्रित किए गए थे.