Table of Contents
Dhanbad से सटे बंगाल बॉर्डर क्षेत्र मैथन में जांच अभियान के क्रम में एक वाहन से लाखों रूपये जब्त किये गए हैं। बता दें कि Lok Sabha Election 2024 के मद्देनज़र Dhanbad में लगातार जांच अभियान चलाए जा रहें है ख़ासकर धनबाद से सटे दूसरे राज्य के बॉर्डर पर पुलिस अपनी पैनी नजारा बनाए हुए है। इसी क्रम में धनबाद से सटे -पश्चिम बंगाल के बॉर्डर पर धनबाद के मैथन क्षेत्र में पुलिस ने जांच के क्रम में एक सफ़ेद रंग की कार से 34.74 लाख रुपए बरामद किए।
Dhanbad – वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 34,74,900 रुपए
वहीं कैश की बरामदगी के साथ कार सवार दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा है जिसे मैथन ओपी लाकर कैश को लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि कार को लेकर दोनों व्यक्ति दुर्गापुर से हजारीबाग जा रहें थें। जहाँ Dhanbad जिला अंतर्गत झारखंड बंगाल बॉर्डर मैथन पर शुक्रवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 34,74,900 रुपए बरामद किए गए हैं।

Dhanbad पुलिस द्वारा जिले में लगातार चलाए जा रहें है अभियान
गौरतलब है कि आगामी Loksabha Election Election 2024 को देखते हुए Dhanbad जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार पूरे जिले में सख्त जांच अभियान चलाए जा रहें हैं। जिसके तहत Dhanbad पुलिस द्वारा जिले में बने विभिन्न चेकपोस्ट पर गहन जांच अभियान चलाए जा रहें हैं। बता दें कि कई जगह जांच में कैश की बरामदगी भी हुई है और आगे भी ये अभियान लगातार जारी रहेगा।
ये खबरें भी पढ़े….
- सरायकेला: चोरी की मोटरसाइकिल सस्ते में बेचने वाले दो गिरफ्तार
- झारखंड में अपराध का ग्राफ बढ़ा, घाटशिला उपचुनाव में जनता सिखाएगी सबक:रघुवर
- मानसिक तनाव और शराब बना जान का दुश्मन? जमशेदपुर में राजमिस्त्री ने पेड़ से लटककर दी जान
- Bihar: तेज प्रताप यादव ने बनाया नया गठबंधन, 6 पार्टियों के गठजोड़ के साथ लड़ेंगे चुनाव
- Bihar: लालू यादव पर विजय सिन्हा का जोरदार हमला, बोले-पुत्रमोह में बने धृतराष्ट्र, तेजस्वी पर भी निकाली भड़ास