HomeJharkhand NewsDhanbad में Acid Attack : जमीन विवाद में मारपीट फिर फेंका तेजाब

Dhanbad में Acid Attack : जमीन विवाद में मारपीट फिर फेंका तेजाब

Dhanbad में Acid attack एसिड अटैक का मामला सामने आया है पर ये love एंगल में नहीं बल्कि जमीन के विवाद में किया गया attack था। बता दें कि मामला Dhanbad के गोमो का है। गोमो के पुराना बाजार निवासी रीता गुप्ता एवं उनके परिवार के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रीता गुप्ता नामक युवती के परिवार के साथ जमीन को लेकर विवाद शुरू हुई और बात बढ़ते बढ़ते मामला मारपीट तक आ पहुंचा इतना ही नहीं मारपीट के बाद पीड़ित पर Acid attack भी किया गया।

मॉर्निंग वॉक के दौरान जमीन पर बाउंड्री वॉल का विरोध करने पर Acid Attack

Dhanbad - जमीन विवाद में मारपीट फिर Acid attack
Dhanbad – जमीन विवाद में मारपीट फिर Acid attack

इस बाबत पीड़ित रीता गुप्ता ने बताया कि वे सुबह 4 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी। रास्ते में जातें वक्त उन्होंने देखा कि उनकी जमीन पर कोई अवैध रूप से दिवार खड़ी कर रहा है। उसी समय वह उनलोगों का विरोध करने लगी। विरोध करने पर बाउंड्री वॉल दे रहें कुछ लोगों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई। पीड़ित ने बताया कि उनलोगो के द्वारा हमारे जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था।  जब हमलोग उन्हें समझाने का प्रयास किए तो वे लोग हमारे साथ गाली गलौज करने लगे।

विवाद बढ़ा और नौबत मारपीट तक आ पहुंची : टांगी से भी किया गया हमला फिर Acid Attack

विवाद बढ़ा और नौबत मारपीट तक आ पहुंची। पीड़िता ने बताया कि जब उसने दीवार को गिराने की कोशिश की तो उनलोगों द्वारा मारपीट की गई। जबकि इस दौरान उनलोगों द्वारा टांगी से भी हमला किया गया। मारपीट में उनके साथ बच्चे को भी नहीं बक्शा।

विवाद के दौरान किया गया Acid Attack

Dhanbad के गोमो में Acid attack का मामला
Dhanbad के गोमो में Acid attack का मामला

वहीं पीड़िता की माने तो मारपीट से भी जब बात नहीं बनी तो उन लोगों पर Acid Attack तेज़ाब अटैक कर दिया गया। वहीं पीड़ित परिवार द्वारा थाने में इस घटना को लेकर शिकायत कर दी गई है। हालांकि पीड़िता कि माने तो उन्होंने इस मामले में कई बार थाने में शिकायत भी की है पर कुछ भी कार्रवाई नहीं की गई है। फिलहाल इस बार मामला Acid attack से भी जुड़ा है लिहाजा अब पुलिस आगे किस प्रकार से कार्रवाई करती है ये देखने वाली बात होगी

Acid तेजाब लेने और देने वालों की छानबीन कर कार्रवाई जरुरी

बहरहाल घटना जमीन विवाद में बहस से लेकर मारपीट और फिर Acid Attack तेजाब फेंकने तक जा पहुंचा। यहाँ बता दें कि तेजाब एक प्रतिबंधित तरल पदार्थ है। पहले कई बार love angle में ऐसी घटना को अंजाम दिया जा चूका है जिसमें भुक्तभोगी का जीवन नर्क के समान बन जाता है।

अब फिर ताज़ा मामला Dhanbad के गोमो से Acid attack का सामने आया है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर हमला करने वालों के पास यह Acid तेजाब आया कहाँ से। और अगर उसने किसी दुकान से लिया हो तो ये भी एक गंभीर बात है जो जांच का विषय है। ऐसे मामले में सघन जांच कर तेजाब लेने और देने वालों पर जरूर कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे भविष्य में ऐसी पुनरावृति ना हो पाए।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular