Table of Contents
पहले PM Modi का विरोध किया पर स्थिति बदली तो मेरे विचार बदल गए – राज ठाकरे
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने खुलकर प्रधानमंत्री का समर्थन कर दिया है। इसी के साथ अब उनके सूर और ताल सब PM Modi से मिलने लगे हैं। बता दें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने गुडी पड़वा पर अपनी पार्टी की वार्षिक रैली में प्रधानमंत्री मोदी और महाराष्ट्र के महायुति गठबंधन को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की थी।
वहीं अब राज ठाकरे ने इसके पीछे का कारण साफ कर दिया है। राज ठाकरे ने कहा, गुड़ी पड़वा के दिन हमने घोषणा की थी कि इस बार हम PM Modi नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगे। कई लोगों ने मेरे फैसले पर सवाल उठाए। मैंने पहले 5 सालों में मोदी सरकार का विरोध किया था क्योंकि उस समय स्थिति अलग थी, लेकिन जैसे ही मोदी सरकार ने नई योजनाओं पर काम करना शुरू किया, मेरे विचार बदल गए।
अगर PM Modi नहीं होते तो राम मंदिर नहीं बनता : नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनना चाहिए
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने आगे कहा, धारा 370 हो, राम मंदिर हो या NRC कई दशकों से राम मंदिर का काम रुका हुआ था। उस काम को कोई पूरा नहीं कर सका लेकिन मोदी सरकार ने कर दिखाया। अगर PM Modi नहीं होते तो राम मंदिर नहीं बनता। नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनना चाहिए। मोदी सरकार ने भारत की प्रगति के लिए कई अहम कदम उठाए हैं।
PM Modi ने कभी भी किसी राज्य के साथ भेदभाव नहीं किया
राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र के लिए जो भी योजनाएं महत्वपूर्ण होंगी हम उन्हें मोदी सरकार के सामने पेश करेंगे। PM Modi ने कभी भी किसी राज्य के साथ भेदभाव नहीं किया है। वह गुजरात से हैं और उन्हें गुजरात से प्यार है, लेकिन वह सभी राज्यों के लिए सही निर्णय लेते हैं। ठाकरे ने कहा कि आज की बैठक में, मैंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि जहां भी संभव हो महायुति उम्मीदवारों का समर्थन करें।
PM Modi को समर्थन देने के विरोध में मनसे नेताओं ने पार्टी छोड़ी
गौरतलब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कई पदाधिकारियों ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे के PM Modi और राज्य में भाजपा नीत महायुति गठबंधन को समर्थन देने के विरोध में तीन दिन पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। शायद यह भी कारण हो सकती है समर्थन का।
ये भी पढ़े….
- 5वीं और 8वीं में फेल छात्रों को अब नहीं किया जाएगा प्रमोट : केंद्र सरकार ने खत्म किया ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’
- भारत में घुसे अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर सख्त कार्रवाई, कई गिरफ्तार : कई भेजे गए सीमा पार
- Jamshedpur:अवैध तरीके से बेचे जा रहे तंबाकू उत्पाद, औचक छापेमारी, दुकानदारों को सख्त चेतावनी, लगाया जुर्माना
- Jamshedpur:राजस्व विभाग की समीक्षात्मक बैठक, एलआरडीसी घाटशिला व 9 हल्का कर्मचारी को शो-कॉज, सीओ को निर्देश
- Railway News: दिल्ली में कोहरा बना मुसीबत, ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान, कई ट्रेनें घंटों लेट