Dhanbad – स्पंदन के सदस्यों ने अनाथ बच्चों संग मनाया बांग्ला नव वर्ष : केक काटा उपहार भी दिए

KK Sagar
1 Min Read

Dhanbad में समाज सेवी संस्था स्पंदन ने रविवार को बच्चों के साथ पोएला वैशाख यानी बंगला नव वर्ष मनाया। स्पंदन के सदस्यों ने आज धनबाद हीरापुर स्थित हिंदू मिशन आश्रम में जाकर अनाथ बच्चों के बीच केक काटकर बंगला नव वर्ष पोएला वैशाख मनाया।

Dhanbad में स्पंदन ने बच्चों संग मनाया बांग्ला नववर्ष
Dhanbad में स्पंदन ने बच्चों संग मनाया बांग्ला नववर्ष

बता दे की बांग्ला समुदाय में अपना नववर्ष पोएला वैशाख का बहुत ही महत्व होता है। वहीं सदस्यों द्वारा बच्चों के बीच कॉपी, रबर पेंसिल शार्पनर का भी वितरण किया। इस दौरान बच्चों के बीच चॉकलेट और केक भी बांटे। इस तरह के उपहार पाकर अनाथ बच्चे बहुत ख़ुश हुए।

Dhanbad में स्पंदन ने बच्चों संग मनाया बांग्ला नववर्ष
Dhanbad में स्पंदन ने बच्चों संग मनाया बांग्ला नववर्ष

कार्यक्रम में समाजसेवी संस्था स्पंदन के अध्यक्ष मनोज मजूमदार सचिव बोरनाली सेनगुप्ता के अलावा देवदास सेनगुप्ता, नीलकमल खवास, प्रसेनजीत पोद्दार, सैकत मल्लिक, राहुल हालदार, बबलु गांगुली, अरबिंदो बैनर्जी, मीता पाल,सुपर्णा पोद्दार, लिलामोय गोश्वामी, शानु चौधरी,ऋषिता सेनगुप्त, रिशान सेनगुप्त,और पिंटु हालदार उपस्थित थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....