मिरर मीडिया : भारत और पाकिस्तान का मैच सबसे अलग और महत्वपूर्ण माना जाता है। इन दोनों देशो के फैन्स की निगाहें होने वाले हर मैच पर अटक जाती है। 2021 में हो रहे टी 20 वर्ल्डकप में भारत ने पिछले 29 साल में सात बार वनडे और 5 बार टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। यानी 29 साल का विजय अभियान थम गया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को 10 विकेट से हरा इतिहास रच दिया।
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के पहले कप्तान हैं जिनके नेतृत्व में भारत ने पहली बार विश्व कप में पाकिस्तान के हाथों मात खाई है। देश के क्रिकेट के इतिहास में 24 अक्टूबर 2021 से पहले कोई भी कप्तान विश्व कप में पाकिस्तान से हारा नहीं था। भारत को ये हार मिली आईसीसी टी20 विश्व कप-2021 के सुपर-12 स्टेज के पहले मैच में।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा। पाक ने कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतकों की बदौलत 17.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट पर 151 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

