Table of Contents
आगामी loksabha Election के मद्देनज़र Dhanbad में सघन जांच अभियान चलाए जा रहें हैं। बता दें कि Dhanbad उपायुक्त के निर्देश पर अवैध शराब के व्यापार और व्यापार करने वालों के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।
Dhanbad – संयुक्त रूप से छापेमारी में जब्त की गई शराब की बोतले
Dhanbad सहायक आयुक्त को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक छापामारी टीम का गठन किया गया। वहीं छापेमारी टीम एवं मैथन पुलिस बल के संयुक्त रूप से मैथन थाना अन्तर्गत एरिया नंबर 4 में विशु मोदक के घर में छापामारी की गई। जहाँ से शराब की बोतल पकड़ी गई।
बंगाल से Dhanbad लाकर शराब की करता था बिक्री
छापेमारी के क्रम में विशु मोदक के घर से 4.440 लीटर विदेशी शराब, 11.70 लीटर बीयर की बोतल की जप्ती की गई जो सभी for sale in WB only है। अभियुक्त विशु मोदक बंगाल से शराब ला कर Dhanbad जिले में बिक्री करता था। पकड़े गए विशु मोदक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत् अभियोग दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।
ये भी पढ़े…