Table of Contents
Jharkhand में कांग्रेस ने गोड्डा संसदीय क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बदल दिया है। कांग्रेस ने भारी विरोध के बाद यह फैसला लिया है। जिसके बाद अब BJP के निशिकांत दुबे के सामने प्रदीप यादव मैदान में होंगे जबकि रांची से बन्ना गुप्ता को टिकट मिलने के चर्चे पर विराम लग गया है और अब कॉंग्रेस ने रांची से यशस्विनी सहाय को अपना उम्मीदवार बना कर चुनावी मैदान में उतारा है।
Jharkhand के गोड्डा सीट से दीपिका पांडेय का टिकट काट प्रदीप यादव को उतारा
बता दें कि Loksabha चुनाव होने से पहले गोड्डा से दीपिका पांडेय को कांग्रेस ने टिकट दिया था जिसके बाद उसका टिकट काटते हुए अब निशिकांत दुबे के सामने प्रदीप यादव को उतारा है।
BJP, जेवीएम और अब कांग्रेस से जोड़ा नाता
ज्ञात रहें कि प्रदीप यादव वही है जो पिछले लोकसभा चुनाव में जेवीएम से टिकट लेकर गोड्डा से चुनाव लड़े थे हालांकि जेवीएम का विलय BJP में होने के बाद प्रदीप यादव ने कांग्रेस का दामन थाम लिया।
Jharkhand के पौडैया हाट विधानसभा से वर्तमान में विधायक हैं प्रदीप यादव
प्रदीप यादव ने अपने राजनीति यात्रा की शुरुआत एक छात्र नेता से शुरू की थी और BJP के सदस्य थे। वहीं 2007 में ही वे BJP पार्टी को छोड़ दिया और झारखंड विकास मोर्चा को ज्वाइन कर लिया। प्रदीप यादव वर्तमान में पौडैया हाट से विधायक भी है। जबकि दो बार राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री भी रह चुके हैं।
गौरतलब है कि 14 लोकसभा सीट वाली Jharkhand में चौथे पांचवे छठे और सांतवे चरण में मतदान होने वाला है