Dhanbad के तेतुलमारी में डीजल चोरी करते एक व्यक्ति पकड़ा गया। बता दें कि CISF की टीम द्वारा गश्ती किये जाने के क्रम में उक्त स्थान पर चार से पांच अज्ञात लोग डीजल चोरी कि घटना को अंजाम दे रहें थे।
जैसे ही CISF की वहाँ पहुंची मौजूद लोग गैलन छोड़कर भाग निकले जबकि होलपैक आपरेटर डीजल के साथ पकड़ा गया। कतरास क्षेत्र की CISF टीम ने होलपैक आपरेटर महुदा के देवघरा निवासी हरिप्रसाद मांझी को 27 लीटर डीजल से भरे गैलन के साथ पकड़ा। होलपैक आपरेटर के पास 27 लीटर डीजल से भरे गैलन के साथ दो खाली गैलन भी था।
जब्त गैलन के साथ उसे तेतुलमारी थाने के हवाले कर दिया। उप निरीक्षक कुंदन साहनी क लिखित प्रतिवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे कोर्ट ले गई, जहाँ से न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि यह चोरी का डीजल जोगता थाना क्षेत्र के नया मोड़, रामकनाली ओपी के जागेश्वर मोड़ आदि जगहो के धंधेबाजों के यहां पहुंचता है।