Election 2024 :कॉपरेटिव कॉलेज का निरीक्षण, डीसी व एसएसपी ने ईवीएम का डिस्पैच, रिसिविंग व काउंटिंग के लिए की जा रही तैयारियों का लिया जायजा, दिए दिशा-निर्देश

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क । जमशेदपुर : कॉपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर से तीन विधानसभा क्षेत्र 47-जुगसलाई, 48-जमशेदपुर पूर्वी व 49-जमशेदपुर पश्चिमी की पोलिंग पार्टिंयां डिस्पैच की जाएंगी। साथ ही मतदान के बाद सभी विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम की रिसिविंग व मतगणना भी यहीं होगी। कॉलेज परिसर में की जा रही तैयारियों का जायजा जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा लिया गया।

इस दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने कॉलेज परिसर में बनाये जा रहे अलग-अलग स्ट्रॉंग रूम, चुनाव सामग्री का वितरण, ईवीएम वीवीपैट का रखरखाव, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, परिसर की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक प्लान, सीसीटीवी, ईवीएम रिसिविंग प्लान की समीक्षा किया। साथ ही आवश्यकतानुसार बेरिकेडिंग, पोलिंग पार्टियों की सुविधा के लिए साइनेज लगाने का निर्देश दिए। रिजर्व, माइक्रो ऑब्जर्वर, मेडिकल टीम की बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर निर्देशित किया। वहीं XLRI में भी वाहनों की पार्किंग को लेकर स्थल निरीक्षण किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सुरक्षात्मक तैयारी के साथ-साथ संबंधित पदाधिकारी को ईवीएम के डिस्पैच, रिसिंविग और मतगणना को लेकर निर्देश दिया गया है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी आवश्क बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है। निष्पक्ष, पारदर्शी व सुव्यवस्थित तरीके से चुनाव संपन्न कराना लक्ष्य है, इसी कड़ी में सभी तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा।

Share This Article