Table of Contents
Jharkhand में Acid attack का लगातार यह दूसरा मामला सामने आया है। पहले Dhanbad के गोमो में तेजाब फेंके जाने की घटना सामने आई थी वहीं अब साहिबगंज का राजमहल क्षेत्र में एसिड अटैक का मामला सामने आया है।
दो हफ्तों में Acid attack एसिड अटैक का Jharkhand में यह दूसरा मामला
बता दें कि विगत दो हफ्तों में Acid attack एसिड अटैक का Jharkhand में यह दूसरा मामला है जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों पर बेरहमी से एसिड अटैक किया गया। बुधवार को एस एन एम एम सी एच के इमरजेंसी वार्ड में आए इस परिवार से जब पूछा गया तो मामला जमीन से ही जुड़ा निकला।
घर से हटाने को लेकर विवाद में किया गया Acid attack
Acid attack को लेकर गुलबानो बावा ने बताया कि विगत 5-6 सालों से इनका परिवार राजमहल अस्पताल के सामने सरकारी जमीन पर घर बनाकर रह रहे थे। केशव सिंह नामक युवक ने इन्हें हटाने के लिए कुछ समय पहले उनके घर में आग लगा दी थी इतना होने के बाद भी जब यह लोग वहां से नहीं हटे तो केशव सिंह द्वारा Acid attack एसिड अटैक किया गया।
पीड़ित परिवार में दो की हालत गंभीर Acid attack की साहिबगंज पुलिस कर रही है जांच
हालांकि इस पूरे मामले और इससे जुड़े Acid attack की जांच साहिबगंज पुलिस कर रही है इस मामले में कितनी सच्चाई है इसका उदभेदन साहिबगंज पुलिस जल्दी करेगी। फिलहाल पीड़ित परिवार में दो की हालत गंभीर है जिनका इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है
ये भी पढ़े….
- Dhanbad: मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को दिए सख्त निर्देश
- मतगणना के मद्देनज़र कल धनबाद की यातायात व्यवस्था रहेगी प्रभावित : इन मार्गो में बड़ा बदलाव
- पंजाब: जमीन मुआवजे को लेकर किसानों और पुलिस में झड़प, दुन्नेवाला गांव में तनाव
- मतगणना सेंटर का उपायुक्त ने किया निरीक्षण: प्रत्याशियों और मीडिया कर्मियों के लिए विशेष व्यवस्था सुनिश्चित
- आसाराम बापू ने सुप्रीम कोर्ट में की सजा निलंबन की अपील, 13 दिसंबर को होगी सुनवाई