HomeJharkhand NewsWeather alert! अगले तीन दिनों तक Jharkhand में येलो अलर्ट जारी -...

Weather alert! अगले तीन दिनों तक Jharkhand में येलो अलर्ट जारी – हीट-वेव का रहेगा असर

Weather को लेकर Jharkhand में अगले कुछ दिनों के लिए अलर्ट किया गया है। बता दें कि अप्रैल महीने की अंतिम सप्ताह चल रहा है ऐसे में प्रचंड गर्मी अपना रूप अभी से दिखा रही है। तेज और तपती धूप ने लोगों को परेशान कर दिया है।

Weather रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक 44.1 डिग्री सेल्सियस गोड्डा का रहा तापमान

Jharkhand में गर्मी के Weather का असर ऐसा है कि कड़क और तेज धूप के कारण लोग शहर की सड़कों पर कम ही दिख रहें हैं। बात गर्म जिला की करें तो राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस गोड्डा में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री रांची का रिकाॅर्ड किया गया। वहीं राजधानी रांची में अधिकतम 37.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

अगले तीन दिनों तक पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी

Weather - jharkhand में येलो अलर्ट
Weather – jharkhand में येलो अलर्ट

Weather मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक पूरे राज्य में तापमान के बढ़ने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बताया कि अगले तीन दिनों तक पूरे राज्य के तापमान में दो से तीन डिग्री तक की वृद्धि होगी।

26 अप्रैल को कई जगहों पर दिखेगा हीट-वेव का असर

मौसम विज्ञान केंद्र रांची के पूर्वानुमान के अनुसार 26 अप्रैल को कहीं-कहीं हीट-वेव का असर देखने को मिलेगा जबकि 1 मई तक राजधानी में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा।

बेवज़ह घर से ना निकलने की सलाह

गौरतलब है कि अत्यधिक गर्मी और हीट-वेव को लेकर राज्य में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर सलाह दी है कि बेवजह लोग घर से बाहर न निकलने और समय समय पर पेयजल का सेवन करते रहें।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular