Table of Contents
IIT-ISM धनबाद में झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज 2024 की पोर्टल लांचिंग के मौके पर निदेशक डॉ जे के पटनायक, उप निदेशक डॉ धीरज कुमार एवं NVCT के फेकल्टी इंचार्ज डॉ अजित कुमार ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया।
जूनियर और सीनियर दोनों बच्चें अपना पेपर/आइडिया करेंगे प्रेजेंट
मौके पर उन्होंने बताया कि देश व्यापी इस इनोवेशन चैलेंज में जूनियर और सीनियर दो कैटेगरी में बच्चे पार्टिसिपेट कर सकेंगे। जूनियर बच्चों के लिये सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स एवं सीनियर के लिए साईबर फिजिकल सिस्टम पर छात्र-छात्राएं अपना पेपर/आइडिया प्रेजेंट करेंगे।
26 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू जबकि 24 जुलाई को घोषित किया जाएगा रिजल्ट
IIT- ISM धनबाद में होने जा रहें इस प्रतियोगिता के लिए 26 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ है 24 जुलाई को इसका रिजल्ट आएगा। 10 अगस्त को फाइनल ग्रैंड फिनाले होगा। सफल छात्रों को सर्टिफिकेट के साथ नकदी से भी सम्मानित किया जाएगा।
IIT-ISM धनबाद में होने जा रहें प्रतियोगिता का यह चौथा साल
पिछली बार 200 स्कूल शामिल हुए थें जिसमे 1200 छात्र पार्टिसिपेट किया और 400 आइडिया आये थें। यह चौथा साल है आयोजन का उनके आइडिया को स्वीकार करने से पूर्व उसकी ओरिजिनलिटी, व्यवहारिकता, उसका सोशल इम्पैक्ट का आंकलन किया जाता है।
स्कूली बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारना प्रतियोगिता का उद्देश्य
प्रोफेसर धीरज कुमार ने बताया कि जहां न सिर्फ निजी विद्यालयों के बल्कि सरकारी विद्यालयों के बच्चे भी जहां उनके पास उन्नत लैब उपलब्ध नहीं है वो अपने मेंटर के साथ और हमारे मेंटर के साथ मिलकर इनोवेटिव आइडिया प्रेजेंट करेंगे। इससे देश में नवाचार को प्रोत्साहन मिलेगा एवं उनके आइडिया से समाज को फायदा होगा। स्कूली बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारना भी इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है।
ये भी पढ़े…
- दावोस में WEF की वार्षिक बैठक जनवरी 2025 में : भारतीय नेताओं और उद्योगपतियों सहित करीब 50 राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के भाग लेने की संभावना
- धनबाद में सड़क सुरक्षा जागरूकता: दुर्घटनाओं पर रोक के लिए विशेष सेमिनार का आयोजन : एक्सपर्ट ने बताए 4 E मॉडल के लाभ
- Mohali Building Collapse: मोहाली में 10 साल पुरानी बिल्डिंग गिरी, 18 घंटे से जारी जिंदगी बचाने की जंग
- बीसीसीएल महेशपुर खदान में चोरी का प्रयास करते पकड़ाया कोल कर्मी का पुत्र : तीन अन्य की तलाश जारी
- MP के शिवपुरी में अलाव से झोपड़ी में लगी आग, तीन लोग जिंदा जल गए