Dhanbad दुर्घटना के बाद जागी यातायात पुलिस : वाहनों की जांच में जुटी

KK Sagar
1 Min Read

Dhanbad में बीते दिन सड़क दुर्घटना में हुई दो बहनों की मौत के बाद यातायात पुलिस रेस हो गई है और अब वाहनों की जांच में जुट गई है।

बता दें कि यातायात पुलिस सजगता दिखाते हुए आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही है। मंगलवार को यातायात पुलिस उपाधीक्षक अरविंद सिंह के नेतृत्व में मेमको मोड़ के पास सभी वाहनों की सघन जांच अभियान चलाई गई।

यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने वालों से करीब लाखों रुपए जुर्माना के रूप में वसूल किये। जांच अभियान के दौरान कई चालक वैसे पाए गए जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं थे जबकि कई लोग फर्जी प्रेस का नेम प्लेट भी लगाकर वाहन चला रहे थे।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....