HomeधनबादDhanbad सहित इन स्टेशनों पर चला टिकट चेकिंग अभियान : 2 हजार...

Dhanbad सहित इन स्टेशनों पर चला टिकट चेकिंग अभियान : 2 हजार से अधिक लोग पकड़े गए

Dhanbad रेल मंडल में आने विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर चलाए गए टिकट चेकिंग अभियान में 2151 यात्रियों को पकड़ा गया।

बता दें कि विगत 8 मई को Dhanbad मंडल के धनबाद, गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में गहन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 2151 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे।

155 टिकट चेकिंग कर्मियों द्वारा टिकट चेकिंग अभियान के दौरान उनसे 11 लाख 34 हज़ार 935 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई। जबकि भविष्य में ऐसा नहीं करने की हिदायत भी दी गई।

बता दें कि मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया जहाँ टीम द्वारा स्टेशनों एवं विभिन्न मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग किया गया।  

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular