HomeJharkhand Newsरोजगार महादिवस का किया गया आयोजन, 100 दिन कार्य को पूरा करने...

रोजगार महादिवस का किया गया आयोजन, 100 दिन कार्य को पूरा करने वाले मजदूर सम्मानित

जमशेदपुर : मुसाबनी प्रखंड के सभी पंचायतों में रोजगार महादिवस का आयोजन किया गया। इस आवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी द्वारा बताया गया कि रोजगार दिवस प्रत्येक गुरूवार को आयोजन किया जाता है लेकिन इस गुरूवार को महादिवस के रूप में मनाया जा रहा है। रोजगार महादिवस में जॉबकार्ड के लिए पंजीकृत नए परिवारों की सख्या, जाॅबकार्ड के लिए पंजीकृत नए अनुसूिचत जाति व अनुसूचित जनजाति परिवारो की संख्या रोजगार की मांग करने वाले मजदूरों की संख्या, मांग के विरूद्ध रोजगार आवंटित परिवारों व महिलाओं की संख्या, मजदूरी भुगतान किए गए परिवारों की संख्या, पंजीकृत शिकायतों की संख्या व निष्पादन शिकायतों की संख्या की सूची प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध कराने का निदेश ग्राम रोजगार सेवकों को दिया गया। उन्होने कहा कि आज के दिन ही नहीं बल्कि प्रत्‍येक गुरूवार को आयोजन करना है और मजदूरों की जो समस्या है उसे तत्काल दूर करने का निदेश दिया गया। महा दिवस के दौरान 100 दिन कार्य को पूरा करने वाले मजदूरों को सम्मानित किया गया।

Most Popular