Dhanbad के धनसार थाना क्षेत्र के मनईटाड़ गोल बिल्डिंग के पास पुलिस ने बुधवार की रात गुप्त सूचना पर दो लोगों को देशी पिस्टल के साथ पकड़ा है।
पकड़े गए लोगों मे मनईटाड़ के ही संजय साव और उसका भाई सुबीर साव शामिल है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संजय साव अपने कमर मे पिस्टल लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस सादे लिबास में मनईटाड़ पहुंच संजय और सुबीर को धर दबोचा।
जांच के क्रम में संजय के कमर में पिस्टल मिली।पिस्टल के साथ पकड़े गए दोनों के साथ एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है सभी को बैंक मोड़ थाने में रखकर पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था दीपक कुमार द्वारा पुछताछ की जा रही हैं। साथ ही संजय के निशानदेही पर जगह जगह छापेमारी भी की जा रही हैं।
हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही हैं। लेकिन यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर यह पिस्टल कहां से आया और आगे किस की मंशा थी। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सजग है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।