HomeJharkhand Newsझारखंड दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह : आज रांची...

झारखंड दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह : आज रांची में रोड शो, संजय सेठ के पक्ष में मतदान की करेंगे अपील

झारखण्ड में आगामी होने वाले चुनाव के मद्देनज़र शुक्रवार 17 मई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  झारखंड दौरे पर रहने वाले हैं। अमित शाह शाम में 5:30 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। बता दें कि अमित शाह भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे।

इस दौरान वे रांची के चुटिया में इंदिरा गांधी चौक से सरस्वती शिशु मंदिर तक एक घंटे का रोड शो करेंगे। इसके बाद अमित शाह शाम 7:00 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे। वहीं आगामी 18 मई को बोकारो में होनेवाली अमित शाह की जनसभा को व्यस्तता के कारण  फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि झारखंड में BJP के स्टार प्रचारकों का ताबड़तोड़ जनसभा है अमित शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई को जमशेदपुर लोकसभा के घाटशिला में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular