Dhanbad में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए लगातार जांच अभियान में तेजी और सख़्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को उत्पाद टीम के सहयोग से निरसा थाना क्षेत्र के निरसा कांटा से 46.8 लीटर बीयर को जब्त किया गया है।
बियर को युवक द्वारा मोटर साइकिल से सप्लाई किया जाता था जिसे जांच के क्रम में पकड़ लिया गया है। पकड़े गए अभियुक्त भजन कुमार मंडल को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।
बता दें कि सभी बीयर for sale in westbengal only था यानी ये बियर सिर्फ पश्चिम बंगाल में बेचे जाने के लिए था।
छापामारी में अवर निरीक्षक उत्पाद जोय हेंब्रम, अवर निरीक्षक उत्पाद जितेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, अवर निरीक्षक श्वेता कुमारी, अवर निरीक्षक कुलदीप कुमार अभियान में शामिल थे।