Table of Contents
Railway द्वारा लगातार बिना टिकट और अनाधिकार यात्रा करने वाले यात्रियों को लेकर बड़े पैमाने पर जांच अभियान चला रही है इसी क्रम मेंपूर्व मध्य रेलवे द्वारा पाँचों मंडलों दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं धनबाद में एक साथ विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
पटना, Dhanbad, पं० दीनदयाल उपाध्याय जं. सहित इन स्टेशनों पर किया गया जांच

इस जाँच अभियान में पूर्व मध्य रेल के महत्वपूर्ण स्टेशनों जैसे पं० दीनदयाल उपाध्याय जं., पटना, आरा, बक्सर, मोकामा, सासाराम, धनबाद, गोमो, कोडरमा, डालटनगंज, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, रक्सौल, बेतिया, सहरसा, दिलदारनगर, हजारीबाग रोड पर रेलवे अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, रेलकर्मियों, TTE एवं भारी मात्रा में रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को तैनात किया गया।
Railway ने इन ट्रेनों में चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान
Railway द्वारा सभी महत्वपूर्ण मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों यथा 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12553 वैशाली एक्सप्रेस, 12365 रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12567 राज्य रानी एक्सप्रेस, 18626/18625 हटिया-पूर्णिया कोर्ट हटिया एक्सप्रेस, 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस, 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस एवं 12382 पूर्वा एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोचों की विशेष रूप से जाँच की गयी।
10 हजार 980 बेटिकट यात्रियों से 80 लाख 55 हजार रुपए वसूले
इसके साथ ही सभी सवारी ट्रेनों एवं मेमू ट्रेनों में भी विशेष टिकट जाँच की गयी एवं बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। बता दें कि यह विशेष टिकट जाँच अभियान पूरे दिन चलाया गया। इस जाँच अभियान में कुल 10 हजार 980 बेटिकट/अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्माने के रूप में 80 लाख 55 हजार रुपए वसूले गए।
बिना उचित प्राधिकार वाले यात्रियों के लिए जारी रहेगी टिकट जांच
विदित हो कि पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में बिना टिकट अथवा बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की धड़पकड़ हेतु निरंतर टिकट जांच की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी।
Also Read…
- अपहरणकर्ताओं के चंगुल से आज़ाद हुए अंश-अंशिका, सीएम हेमंत सोरेन ने रांची पुलिस को दी शाबाशी
- बिजनौर के हनुमान मंदिर में अनोखा दृश्य, 48 घंटे से मूर्ति की परिक्रमा करता दिखा कुत्ता
- जमशेदपुर में हाड़ कंपाने वाली ठंड: 10 डिग्री तक गिरा पारा, अगले 7 दिन रहें सावधान
- चलती ट्रेन पर गिरी क्रेन, थाईलैंड में दर्दनाक रेल हादसा: 22 यात्रियों की मौत, दर्जनों घायल
- Bihar: बिहार में मंत्रियों-विधायकों को मिले 2-2 सरकारी आवास, तो आरजेडी ने खड़े किए सवाल

