HomeधनबादDhanbad उत्पाद टीम ने पुटकी में की छापेमारी : 72 बोतल बीयर...

Dhanbad उत्पाद टीम ने पुटकी में की छापेमारी : 72 बोतल बीयर सहित 96 की संख्या में नीप की बोतलें जब्त

Dhanbad में उत्पाद टीम के द्वारा लगातार धड़पकड़ की जा रही है जिसमें उन्हें सफलता भी मिल रही है। विगत कई दिनों में टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर सैकड़ों लीटर देशी विदेशी सहित महुआ चुलाई शराब जब्त किया है जबकि कई शराब के अड्डे भी ध्वस्त किये हैं। इसी क्रम मेंविगत दिनों पुटकी थानाक्षेत्र में छापेमारी कर दर्जनों लीटर शराब जब्त किया है।

Dhanbad के पुटकी थाना क्षेत्र के साउथ बलिहारी में अवैध शराब अड्डे में टीम ने की छापामारी

बता दें कि Dhanbad लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्राप्त शिकायत मिलने पर उत्पाद टीम सहित प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के सहयोग से पुटकी थाना क्षेत्र के साउथ बलिहारी में एक अवैध शराब अड्डे में छापामारी की गई।

छापेमारी दल में ये अधिकारी रहें शामिल

छापामारी करने गई टीम में अवर निरीक्षक उत्पाद पुटकी स्वेता कुमारी, झरिया अंचल अवर निरीक्षक, जोय हेंब्रम, अवर निरीक्षक उत्पाद सदर जितेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक अमित कुमार, अवर निरीक्षक कुलदीप कुमार अभियान में शामिल थे।

72 बोतल बीयर और 96 की संख्या में नीप की बोतले जब्त

बता दें कि छापेमारी की टीम ने 72 बोतल बीयर और 96 की संख्या में नीप की बोतले जब्त की है। इस दौरान टीम को आते देख मौजूद अभियुक्त भागने में सफल रहें। अभियुक्त सुजीत मोदक पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Also Read….

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular