Table of Contents
Dhanbad वोटिंग के लिए तैयार हो चूका है। बता दें कि कल 25 मई को धनबाद लोकसभा में मतदान होने हैं ऐसे में क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र बिल्कुल तैयार हो चुके हैं। जिला प्रशासन ने अपनी ओर से सभी बूथों में तैयारियां पूरी कर ली है।
BDO ऑफिस स्थित मतदान केंद्र में मतदाताओं के सम्मान के लिए रेड कारपेट
Dhanbad में शत प्रतिशत मतदान को लेकर सभी तरह के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी दौरान धनबाद के BDO ऑफिस स्थित मतदान केंद्र में मतदाताओं के सम्मान के लिए रेड कारपेट बिछाई गई है जहाँ मतदाता के लिए एंट्री सहित कई तरह के इंतजाम किए गए हैं।
मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए पीने का ठंडा पानी, पंखा सहित अन्य प्रबंध
वहीं कल मतदान के दिन मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए पीने का ठंडा पानी, पंखा और सेवा में वेटर का भी प्रबंध किया गया है।
चुनाव में मतदान करने वाले हर मतदाता गौरवान्वित महसूस करें इसके लिए उनके सम्मान में मतदान केंद्र पर कई तरह की सुविधा जिला प्रशासन ने दी है।
जिला डेकोरेटर संघ ने किया बूथ की साज सज्जा एवं अन्य इंतजाम
वहीं जिला डेकोरेटर संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वह हर चुनाव में मतदाताओं की सेवा में अपनी ओर से बूथ की साज सज्जा एवं अन्य इंतजाम करते हैं ताकि मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि इस बार गर्मी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ठंडे पानी पंखे और वेटर की भी सुविधा रखी है ताकि आमजन को कोई तकलीफ ना हो और वह अच्छे से वोट दे सकें साथ ही साथ उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की चुनाव के दिन सभी मतदान करें।